गणेश आचार्य पर महिला कोरियोग्राफर का आरोप, कहा- एडल्ट वीडियो देखने के लिए फोर्स करता था

33 वर्षीय महिला ने गणेश आचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि गणेश उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम से वंचित रखते थे.

Advertisement
गणेश आचार्य गणेश आचार्य

पिया हिंगोरानी

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य मुश्किलों में घिर गए हैं. 33 साल की एक महिला ने उनके खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि गणेश उन्हें एडल्ट विडियोज देखने के लिए फोर्स करते थे. साथ ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम से वंचित रखते थे और इनकम में से कमीशन की मांग करते थे.

शिकायत कॉपी में क्या लिखा?

Advertisement

महिला ने शिकायत कॉपी में लिखा, 'जब से गणेश इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी बने हैं वो तभी से मुझे परेशान कर रहे हैं. जब मैंने गणेश की बात नहीं मानी, तो गणेश ने अपनी सदस्यता का इस्तेमाल मुझे एसोसिएशन से निकाल दिया. इसके अलावा गणेश ने मुझे अपना असिस्टेंट बनने के लिए भी कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि मैं स्वतंत्रत रूप से काम करना चाहती थी.'

ऑस्कर जीतने वाली फिल्म में दिखा ये एक्टर, अब झुग्गी में रहने को मजबूर

'मैं जब भी उसके ऑफिस जाती थी किसी काम से तो वो हमेशा एडल्ट वीडियोज देखता रहता था. मुझे भी एडल्ट वीडियो देखने के लिए कहता था. ये सब सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया था. मुझे पता है कि वो वुमेनाइजर है और गैंबलिंग इंवॉल्व है.'

Advertisement

बच्चों की परवरिश में अंतर पर बोले सैफ- सारा-इब्राहिम के समय थोड़ा स्वार्थी था

बता दें कि गणेश इससे पहले भी विवादों में थे. खबरें थी कि उन्होंने आल इंडिया फिल्म टेलीविजन एंड इवेंट्स डांसर्स एसोसिएशन (AIFTEDA) नाम से एक एसोसिएशन बनाई है. इसे लेकर सीडीए (Cine Dancers Association) चिंतित था. इस मुद्दे पर सरोज खान ने खुलकर बात की थी. सरोज खान ने दावा किया था कि गणेश ने एक नई एसोसिएशन बना ली. सरोज खान ने उनपर धोखा देने के आरोप लगाए थे.

इस पर गणेश आचार्य ने कहा था, “मैं  AIFTEDA उद्घाटन के समय उपस्थित था क्योंकि डांसर्स ने मुझे इंवाइट किया था.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement