चित्रांगदा का #MeToo: आशिकाना सीन इतना गंदा था कि छोड़नी पड़ी फिल्म

अब बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने फिल्म बाबूमुशाय बंदूकबाज की शूटिंग के दौरान हुआ अपना मीटू मोमेंट शेयर किया है.

Advertisement
चित्रांगदा सिंह (फोटोः इंस्टाग्राम) चित्रांगदा सिंह (फोटोः इंस्टाग्राम)

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

बॉलीवुड की तमाम सेलेब्रिटीज के बाद अब चित्रांगदा सिंह ने भी तनुश्री दत्ता का सपोर्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने खुद के साथ हुई एक दहला देने वाली घटना का भी जिक्र किया है जो उनके साथ फिल्म बाबूमुशाय बंदूकबाज के सेट पर हुई. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बताया, "मैं शूटिंग कर रही थी तभी अचानक वो एक आशिकाना सीन का आइडिया लेकर आए जो मुझे नवाजुद्दीन के साथ करना था. वह बहुत गंदा तरीका था. मुझे बहुत अपमानजनक महसूस किया, और वहां से चली गई."

Advertisement

एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फीमेल प्रोड्यूसर भी वहां पर मौजूद थीं लेकिन किसी ने भी निर्देशक का विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा, "उसी वक्त मैंने यह फैसला किया कि मैं यह फिल्म नहीं करूंगी. मैंने फिल्म छोड़ने की वजह को एक मीडिया हाउस के साथ साझा किया था लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे आगे आकर इस बारे में बात करनी होगी. मुझे लगता है कि उस वक्त किसी ने भी इस मुद्दे को महत्व नहीं दिया था."

एक्ट्रेस ने कहा, "हालांकि अब कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि मीडिया अभी शानदार काम कर रहा है. मीटू मोमेंट सिर्फ पश्चिम को कॉपी करने के लिए नहीं होना चाहिए. इसे हमारे समाज की फिक्र के मकसद से होना चाहिए." याद हो कि फिल्म के निर्देशक कुशन नंदी ने उस वक्त कहा था कि इंटीमेट सीन वो वजह नहीं है जिसके चलते चित्रांगदा ने फिल्म छोड़ी. उन्होंने इन सभी आरोपों को उस वक्त खारिज किया था.

Advertisement

तनुश्री का समर्थन करते हुए चित्रांगदा ने कहा, "यदि जो वह कह रही हैं वो सच है तो इसे महत्व दिया जाना चाहिए. कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितना वक्त गुजर चुका है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement