चंद्रचूड़ ने ठुकराया था करण जौहर की फिल्म में रोल, एक्टर ने बताई वजह

फिल्म कुछ कुछ होता है में सलमान खान ने अमन का स्पेशल कैमियो रोल निभाया था. हालांकि सलमान से पहले ये रोल चंद्रचूड़ सिंह को ऑफर हुआ था.

Advertisement
करण जौहर और चंद्रचूड़ सिंह करण जौहर और चंद्रचूड़ सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

साल 1998 में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' रिलीज हुई थी. ये फिल्म करण जौहर की पहली फिल्म थी जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया था. कई मायनों में ये उनके लिए बेहद स्पेशल फिल्म थी. खास बात ये है कि उस दौर के स्टार कलाकारों के अलावा इस फिल्म में सलमान खान ने भी एक स्पेशल कैमियो किया था जिसे ऑडियन्स ने काफी पसंद किया था. सलमान ने इस फिल्म में अमन का रोल निभाया था जो फिल्म के सेकेंड हाफ में नजर आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान से पहले ये रोल चंद्रचूड़ सिंह को ऑफर हुआ था.

Advertisement

डीएनए के साथ बातचीत में चंद्रचूड़ ने इस मामले में बात की है. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए काफी नुकसानदेह साबित हुआ. करण की फिल्म काफी अच्छी है और ये बीते कुछ सालों में कल्ट क्लासिक साबित हुई है. अब जो होना था वो हो गया. ये मेरा एक ऐसा फैसला था जिससे आप सीखते हैं और लाइफ में आगे बढ़ते हैं.

चंद्रचूड़ के मना करने के बाद सलमान ने किया था ये रोल

गौरतलब है कि 'कुछ कुछ होता है' के डायरेक्टर करण जौहर ने भी इस बारे में बात की थी. करण ने कहा था कि इस रोल को तीन लोग ठुकरा चुके थे. और मैंने सोचा था कि मैं अमन के रोल के लिए चंद्रचूड़ को कास्ट करूंगा. मुझे कहा गया था कि कोई भी इस रोल को करना नहीं चाहेगा और मैं काफी तनाव में था. तो मैं चंद्रचूड़ को नैरेशन देने गया था और उसने मुझसे अगले दिन मिलने के लिए कहा था.

Advertisement

करण ने आगे कहा कि जब मैंने उन्हें अगले दिन कॉल किया तो उन्होंने मुझसे फिल्म का पूरा नैरेशन जानना चाहा. मैं मालाबार हिल्स से सेवेन बंगला गया था और जैसे ही मैं उन्हें नैरेशन सुनाने लगा तो उन्होंने मेरी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. मैं बस यही सोच रहा था कि अगर चंद्रचूड़ पहले ही मुझे बता देते तो मेरे दो घंटे ट्रैवल के बच जाते. वही चंद्रचूड़ सिंह की बात की जाए तो वे वेबसीरीज आर्या में अपना डेब्यू कर रहे हैं. वे इस सीरीज में सुष्मिता सेन के पति के रोल में हैं. इस वेबसीरीज को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement