मॉनसून के मजे ले रहीं सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा, भजिया बनाकर खाए

चारु असोपा ने भजिया बनाकर खाए. इंस्टाग्राम पर चारु ने भजिया खाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए चारु ने लिखा- मॉनसून स्पेशल व्लॉग लाइव है. एन्जॉय करिए.

Advertisement
चारु असोपा चारु असोपा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं. वो इंस्टाग्राम पर लगातार अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. चारु अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. जैसे कि मुंबई में मॉनसून के कारण मौसम बेहद अच्छा हो गया है. चारु असोपा भी इस मौसम का पूरी तरह फायदा उठा रही हैं.

चारु ने बनाकर खाए भजिया

चारु असोपा ने भजिया बनाकर खाए. इंस्टाग्राम पर चारु ने भजिया खाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए चारु ने लिखा- मॉनसून स्पेशल व्लॉग लाइव है. एन्जॉय करिए. चारु ने जो वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है उसमें वो भजिया बनाती हुई दिख रही हैं.

Advertisement

कुछ समय पहले चारु ने मरीन ड्राइव से कई फोटोज इंस्टाग्राम पर डाली थी. फोटोज में चारु मरीन ड्राइव पर खड़ी होकर मौसम का मजा लेती हुई दिखीं. मालूम हो कि चारु असोपा एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी हैं. उनकी शादी सुष्मिता के भाई राजीव सेन से हुई है.

लॉकडाउन में यूट्यूब चैनल चला रहीं जोधा अकबर फेम एक्ट्रेस, ऐसे आया आइडिया

कोरोना: अर्चना ने शेयर किया एनिमेटेड वीडियो, कहा- 2 गज दूरी बनाए रखें

चारु और राजीव की शादी 16 जून को गोवा में हुई थी. इससे पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. गोवा में उनकी शादी बेहद शानदार तरीके से सम्पन्न हुई थी. दोनों की शादी के वीडियोज और फोटोज खूब वायरल हुए थे.

इन शोज में नजर आईं चारु असोपा

वर्क फ्रंट पर, चारु असोपा कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. वो अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, बड़े अच्छे लगते हैं, मेरे अंगने में, देवों के देव महादेव जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. चारु को पहचान शो मेरे अंगने में से मिली थी. चारु की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement