चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत-पाकिस्तान मैच रविवार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. बर्मिंघम में होने वाले इस मैच को लेकर दोनों टीमें तैयार हैं. किक्रेट प्रेमियों के लिए भारत-पाक का मैच बहुत खास होता है.
इस मैच को लोग बिलकुल मिस नहीं करते है, रविवार की छुट्टी होने की वजह से भारी तादाद में लोग मैच का लुत्फ उठा पाएंगे. बॉलीवुड भी मैच का दीवाना है. स्टार्स ने भी मैच के लिए पूरा तैयारी शुरू कर ली है. कई स्टार्स ने ट्विटर के जरिए अपनी एक्साइटमेंट शेयर की.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि मैच वाले दिन अमेरिका में छुट्टियां मना रहे होंगे उसके बावजूद वो मैच को मिस नहीं करेंगे.
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर कल रिलीज हो रही है.'
दीपिका शर्मा