मां के निधन पर सेलिना ने लिखा- हजार आंसू भी आपको वापस नहीं ला सकते

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल सेलिना जेटली की मां का हाल ही में निधन हो गया. इसके बाद सेलिना ने अपने फेसबुक आईडी पर मां की फोटो डालकर एक भावनात्मक लेख लिखा है.

Advertisement
सेलिना जेटली सेलिना जेटली

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल सेलिना जेटली की मां का हाल ही में निधन हो गया. इसके बाद सेलिना ने अपने फेसबुक आईडी पर मां के प्रति भावनाएं व्यक्त की और उन सभी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस घड़ी में सेलिना का साथ दिया.

सेलिना की मां का 8 जून को कैंसर के चलते निधन हो गया था. सेलिना ने फेसबुक पर अपने मां की एक फोटो डाली और लिखा, '' मेरे हजार आंसू भी अब आपको वापस नहीं ला सकते. आगे उन्होंने लिखा मेरी प्यारी मां मीता जेटली का 8 जून को लखनऊ में कैंसर की लंगी लड़ाई लड़ते हुए निधन हो गया और वो अपने पति कर्नल विक्रम कुमार जेटली के पास चली गईं जो 11 महीने पहले दुनिया छोड़ गए थे. ''

Advertisement

दूसरी बार मां बनीं सेलिना, लेकिन शेयर की दुख भरी फेसबुक पोस्ट

सेलिना ने कहा ''एक आर्मी अफसर की साहसी बीवी, साहित्य की प्रोफेसर, एक इंटरप्रेन्योर, और एक प्यारी दादी मां. वो एक गंभीर बीमारी कैंसर से साहसपूर्ण तरीके से आखरी सांस तक लड़ते हुए मर गईं.''

बता दें कि पिछले साल जुलाई के महीने में सेलिना के पिता और आर्मी अफसर विक्रम कुमार जेटली का निधन हो गया था. इस दौरान सेलिना प्रेगनेंट थीं और दो जुड़ुवा बच्चों की मां बनने वाली थीं. इसके अलावा सेलिना जेटली ने एक इंटरव्यू में पहले कहा था कि उनकी मां उनकी बेस्ट टीचर थीं.

समंदर किनारे BIKINI पहन बेबी बंप के साथ नजर आईं सेलिना जेटली

फिल्मों की बात करें तो सेलिना पिछली बार फिल्म ''थैंक्यू'' में नजर आई थीं. इसके अलावा साल 2011 में सेलिना ने ''श्रीमती'' नाम की एक कन्नड़ फिल्म में भी काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement