'अनारकली ऑफ आरा' में अमिताभ के नाम पर सेंसर को आपत्त‍ि, चाहता है 11 कट

सेंसर बोर्ड ने एक बोल्ड सीन सहित 11 कट के लिए कहा है. उन्होंने एक डायलॉग में अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी के नाम का उल्लेख होने के चलते उसे भी हटाने को कहा है.

Advertisement
अनारकली ऑफ आरा अनारकली ऑफ आरा

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

स्वरा भास्कर की फिल्म अनारकली ऑफ आरा का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म को आखिरकार सेंसर बोर्ड ने पास भी कर दिया है लेकिन 11 कट्स के साथ.

निर्माता संदीप कौर ने बताया, सेंसर बोर्ड ने एक बोल्ड सीन सहित 11 कट के लिए कहा है. उन्होंने एक डायलॉग में अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी के नाम का उल्लेख होने के चलते उसे भी हटाने को कहा है.

Advertisement

उन्होंने बताया, उन्होंने अर्जुन शब्द भी हटाने को कहा है जो एक शायरी में आया है. उनका मानना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी. इन कटों से दर्शक के लिए यह समझना मुश्किल हो जाएगा कि संवाद किस संदर्भ में कहा गया है.

हालांकि, निर्माताओं ने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के इस फैसले के खिलाफ जाने का इरादा व्यक्त नहीं किया है. संदीप ने कहा, मेरे जैसे स्वतंत्र निर्माता के लिए सीबीएफसी से लड़ना और फिल्म प्रदर्शित करना मुश्किल है. निर्माता और अभिनेता कट के पक्ष में नहीं है. यह एक साहसिक और मजबूत फिल्म है और इसकी अपमानजनक नहीं है.

फिल्म का निर्देशन अविनाश दास ने किया है जो एक पत्रकार से निर्माता बने हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री स्वरा भास्कर के अलावा पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में हैं और फिल्म 24 मार्च को प्रदर्शित होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement