शहनाज गिल के भाई शहबाज को लेकर कैटफाइट, हिना-नवदीश कौर में हुई धक्का-मुक्की

हिना और शहबाज के बीच अच्छी बॉन्डिंग साफ दिखती है. लेकिन घर में अब शहबाज को लेकर जो हंगामा हो रहा है. वो यकीनन शो की टीआरपी को बढ़ाएगा.

Advertisement
शहबाज-शहनाज गिल शहबाज-शहनाज गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

टीवी रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में बड़ा ड्रामा होने वाला है. शहनाज गिल के भाई शहबाज को लेकर कंटेस्टेंट हिना और नवदीश कौर के बीच अपकमिंग एपिसोड में जंग छिड़ने वाली है. बात इतनी बढ़ जाएगी कि उनके बीच धक्का मुक्की भी होगी. चलिए जानते हैं क्या है ये माजरा.

हिना और नवदीश में कैटफाइट, शहबाज बने वजह

प्रोमो वीडियो में पारस छाबड़ा ने कहा कि अगर जसलीन और बलराज के बीच तुम लोग प्यार होने का दावा कर रहे हो तो शहबाज और हिना में भी प्यार है. पारस छाबड़ा की ये बात सुनकर हिना भड़क जाती हैं. इसके बाद हिना शहनाज गिल के भाई का नाम नवदीश कौर से जोड़ते हुए कहती हैं- अगर मेरा और शहबाज का रिश्ता प्यार है तो इनका भी है. हिना की ये बात नवदीश को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी: जब अजगर ने स्टंट के दौरान एक्ट्रेस को जकड़ा, छूटे पसीने

इसके बाद शुरू होती है दोनों के बीच कैटाफाइट. नवदीश दावा करती हैं कि शहबाज उनके लिए भाई की तरह हैं. नवदीश कौर हिना पर भड़कते हुए कहती हैं- भाई है वो मेरा. बेड पर कौन सोता है इसका क्या मतलब है. इसके बाद दोनों में बहसबाजी काफी बढ़ जाती है. नवदीप हिना के काफी करीब जाकर चिल्लाने लगती हैं. दोनों के बीच धक्का मुक्की होती है. इस बीच हिना नवदीश को पुश करती हैं.

सलमान खान की फिल्म राधे पर कोरोना वायरस का असर, थाईलैंड शूट हुआ कैंसल

मुझसे शादी करोगे में बिग बॉस की तरह जबरदस्त मोड़ आ रहे हैं. पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के लिए आए ये सभी कंटेस्टेंट्स आपस में भी अपने कनेक्शन बना रहे हैं. हिना की पारस से ज्यादा शहबाज से बनती है. हिना और शहबाज का नाम घरवाले भी जोड़ते हैं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग साफ दिखती है. लेकिन घर में अब शहबाज को लेकर जो हंगामा हो रहा है. वो यकीनन शो की टीआरपी को बढ़ाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement