कैंसर से जूझ रही महिला की आखिरी ख्वाहिश, क्या पूरी करेंगे शाहरुख खान

अरुणा पीके छह साल से कैंसर से जूझ रही हैं. उनकी आखिरी इच्छा है कि वो शाहरुख खान से मिलें. सोशल मीडिया पर #SRKMeetsAruna ट्रेंड हो रहा है.

Advertisement
कैंसर मरीज अरुणा पीके कैंसर मरीज अरुणा पीके

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

सोशल मीडिया किसी का मजाक उड़ाने, गाली देने या ट्रोल करने के लिए ही नहीं है और यह बात साबित भी हो गई है. दरअसल ट्विटर पर लोग एकजुट होकर एक कैंसर की मरीज की इच्छा पूरी करने में लगे हैं.

अरुणा पीके हॉस्पिटल में हैं और हॉस्पिटल बेड से उनकी तस्वीर और शाहरुख खान का स्केच वायरल हो रहा है. उन्होंने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से कहा- शाहरुख के लिए प्यार से बड़ा और कोई प्यार नहीं है. अगर मैं उनसे मिलती हूं तो मैं ठीक हो जाऊंगी.

Advertisement

अरुणा पिछले छह साल से कैंसर से जूझ रही हैं. इस साल मार्च में उन्होंने ट्वीट किया था- मैं डॉक्टरों, फैमिली और दोस्तों और अंत में शाहरुख के प्रति मुझे ताकत देने के लिए (जो उन्हें पता भी नहीं हैं) आभार व्यक्त करती हूं.

ट्विटर पर #SRKMeetsAruna ट्रेंड कर रहा है. लोग शाहरुख को ट्वीट कर उनसे निवेदन कर रहे हैं कि वो अरुणा से मिलें.

इसी साल अप्रैल में शाहरुख सैन फ्रान्सिस्को फिल्म फेस्टिवल में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे. वहां इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वो एसिड अटैक सरवाइवर्स की मदद करना चाहते हैं. साथ ही वो यह भी चाहते हैं कि उनकी बेटी सुहाना भी उनके कदमों पर चले और यह काम करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement