ब्रेट ली ने रीक्रिएट किया अनुष्का का वायरल Meme, हंस पड़े वरुण

अनुष्का शर्मा पर बने मीम्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन एक्ट्रेस को इससे कोई दिक्कत नहीं है. वे इसे कॉम्पलिमेंट के तौर पर लेती हैं.

Advertisement
अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, ब्रेट ली अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, ब्रेट ली

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

अनुष्का शर्मा-वरुण धवन स्टारर फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. मूवी रिलीज से पहले ही अनुष्का पर बने मीम्स की वजह से सुर्खियों में है. मीम्स की पॉपुलैरिटी इतनी है कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ब्रेट ली भी इसे रीक्रिएट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

वरुण धवन और अनुष्का स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एक्ट्रेस तब सरप्राइज हुईं जब बातों बातों में ब्रेट ली ने उनपर बने एक मीम को रीक्रिएट किया. इसे देखकर वरुण और अनुष्का दोनों की हंसी नहीं रुकी. मूवी का एक पोज है जिसमें अनुष्का मुंह पर हाथ रखे गुमशुम बैठी होती हैं, यहीं सीन ब्रेट ली ने दोहराया.

Advertisement

बता दें, जबसे मूवी सुई धागा का ट्रेलर रिलीज हुआ है अनुष्का पर ढेरों मीम्स बन गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर ऐसे मीम्स बना रहे हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर करते हैं. ट्विटर, इंस्टाग्राम पर जैसे सुई धागा की ममता यानि अनुष्का पर बने फनी जोक्स की बाढ़ सी आ गई है. अनुष्का के रोने वाले चेहरे को फोटोशॉप के जरिए हर जगह फिट किया जा रहा है.

सुई धागा में वरुण-अनुष्का मौजी-ममता के रोल में दिखेंगे. अनुष्का पहली बार नॉन ग्लैमरस लुक में दिख रही हैं. यशराज बैनर तले बनी ये फिल्म एक फ्रेश स्टोरी के साथ परदे पर आ रही है. इसे मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement