आलिया भट्ट की फिल्म राजी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म की कहानी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा फिल्म 102 नॉट आउट के जरिेए अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है.
बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे सलमान और रणबीर, ये फिल्में होंगी क्लैश?
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की जानकारी साझा की. तरण के मुताबिक राजी का अगला लक्ष्य 100 करोड़ है. दूसरे हफ्ते की कमाई की अगर बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 4.75 करोड़, शनिवार को 7.54 करोड़, रविवार को 9.45 करोड़ कमाए.
इसके बाद सोमवार को 3.70 करोड़ और मंगलवार को 3.30 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 85.33 करोड़ हो गई. फिल्म 102 नॉट आउट के बारे में तरण ने लिखा कि फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. तरण के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 77 लाख, शनिवार को 1.25 करोड़, रविवार को 1.75 करोड़, सोमवार को 65 लाख, और मंगलवार को 62.5 लाख कमाए.
इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 46.91 करोड़ पहुंच गई है. जहां एक तरफ फिल्म राजी तेजी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है, वहीं दूसरी तरफ 102 नॉट ऑउट भी 50 करोड़ पार करने के करीब है.
हंसा कोरंगा