Film Wrap: प्र‍ियंका-न‍िक की शादी, कोर्ट ने आलोकनाथ को फटकारा

दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

Advertisement
आलोक नाथ-प्रियंका चोपड़ा आलोक नाथ-प्रियंका चोपड़ा

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

#MeToo: 19 साल बाद थाने पहुंचीं विनता, कोर्ट से आलोक नाथ को फटकार

#MeToo में नाम सामने आने के बाद एक्टर आलोक नाथ और उनकी पत्नी ने विनता नंदा के खिलाफ मानहानि का केस किया था. अब राइटर प्रोड्यूसर विनता भी कानूनी तौर से लड़ने के लिए तैयार हैं. बुधवार को विनता ने आलोक नाथ के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी खत लिखकर मामले में न्याय की मांग की है. मुंबई में सिंटा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. इसमें बॉलीवुड से #MeToo के तहत सामने आए नामों के खिलाफ कड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

Advertisement

इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं ऋषि, आलिया संग यूं घूमते दिखे रणबीर

रणबीर कपूर पिछले दो हफ्तों से न्यूयॉर्क में अपने माता-पिता के साथ हैं. दरअसल, उनके पिता ऋषि कपूर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए यहां आए हुए हैं. अमेरिका निकलने से पहले ऋषि कपूर ने एक ट्वीट कर बताया था कि वो इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं. उनकी बीमारी को लेकर कयास ना लगाए जाएं. कुछ बॉलीवुड सितारों ने न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर और उनके परिवार से मुलाक़ात भी की. अनुपम खेर के अलावा आलिया भट्ट भी इसमें शामिल हैं. अब आलिया की न्यूयॉर्क में मौजूदगी को कपूर परिवार के साथ उनके मजबूर रिश्तों के सबूत के तौर पर देखा जा रहा है.

क्या यहां शादी करेंगे प्रियंका-निक? होटल में पूल, बार और 347 कमरे

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपने रिलेशनशिप को नया आयाम देने को तैयार हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों राजस्थान के आलीशान होटल "उम्मेद भवन पैलेस " में शादी कर सकते हैं. राजस्थान का उम्मेद पैलेस अपनी भव्यता और सुंदरता के लिए दुनियाभर में विख्यात है. प्रियंका और निक पिछले दिनों जोधपुर के दौरे पर थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दोनों ने खुद ही अपनी शादी की जगह तय की है. इसमें हॉलीवुड और बॉलीवुड से बड़े सितारों के आने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि प्रियंका और निक की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.लेकिन माना जा रहा है कि उम्मेद भवन पैलेस में ही दोनों शादी कर सकते हैं.

Advertisement

BB12: युवराज स‍िंह की Ex गर्लफ्रेंड को मिलेगी वाइल्ड कार्ड एंट्री!

टीवी के सबसे पॉपुलर शो ब‍िग बॉस में नेहा पेंडसे के जाने के बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री का इंतजार है. हर बार ब‍िग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री किसी जबरदस्त सेलेब की होती है. वैसे इंड‍ियन एक्सप्रेस की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक बिग बॉस के घर में अब बड़े पर्दे की एक्ट्रेस किम शर्मा और उनके साथ एक और टेलीविजन स्टार की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी.  

#MeToo: तारक... फेम एक्ट्रेस बोलीं, 'हर उम्र में होना पड़ता है शिकार'

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नवरात्रि उत्सव में शामिल होने पहुंची सब टीवी पर आने वाले सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता (बबीता जी) ने मी-टू कैंपेन का समर्थन किया हैं. आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर महिला को उम्र के किसी न किसी पड़ाव पर लैंगिक शोषण का शिकार होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं मी-टू कैंपेन के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रही हैं, समाज को उनका सम्मान करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement