FilmWrap: भारती नहीं छोड़ेंगी कपिल का शो, तनाव में थे इंदर कुमार

अगर आपने दिन भर की एंटरटेंमेंट की खबरें मिस कर दी है, तो यहां जानिए दिन भर की टॉप 5 खबरें...

Advertisement
भारती सिंह, इंदर कुमार भारती सिंह, इंदर कुमार

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

अगर आपने दिन भर की एंटरटेंमेंट की खबरें मिस कर दी है, तो यहां जानिए दिन भर की टॉप 5 खबरें...

भारती नहीं छोड़ेंगी कपिल का शो, जल्द शाहरुख के साथ शूटिंग होगी शुरू

कपिल शर्मा और उनका शो लगातार खबरों में बना हुआ है. शुक्रवार को खबर आई थी कि उनके शो को कॉमेडियन भारती सिंह ने अलविदा कह दिया है. लेकिन ताजा खबर के मुताबिक भारती ने कपिल का शो नहीं छोड़ा है और वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ शूट स्टार्ट करेंगे.

Advertisement

दीपशिखा नागपाल ने बताया- मौत से पहले तनाव में थे इंदर कुमार

इंदर की मौत से शॉक्ड एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने BombayTimes से कहा- ओह माय गॉड! यह बहुत शॉकिंग है. मैंने कुछ दिनों पहले ही उनसे बात की थी. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं.

इस एक्ट्रेस ने किया कृति सैनन की बॉडी पर कमेंट, हो गईं ट्रोल

एक्ट्रेस कृति सैनन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो 'मुबारकां' के गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं. इस पर एक्ट्रेस कृति सैनन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो 'मुबारकां' के गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं.

 असम-गुजरात के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए आमिर

Advertisement

असम और गुजरात भयंकर बाढ़ की चपेट में है. सुरक्षा और बचाव का काम चल रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. शुक्रवार तक गुजरात में 128 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है. इसी बीच आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की गुहार लगाई है.

मान्यता ने कुछ इस अंदाज में संजय को किया बर्थ डे विश, देखें PHOTO

बॉलीवुड के एक्शन, कॉमेडी और सीरियल रोल के या फिर कहें मल्टी टैलेंड एक्टर संजय दत्त आज 58 साल के हो गए हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए उनकी वाइफ मान्यता ने एक प्यारी सी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement