कंगना का अपनी शादी पर बड़ा बयान, अगले साल बजेगी शहनाई

कंगना रनौत आज बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री हैं. कंगना अपनी फिल्मों के किरदारों की वजह से चर्चा में रहती हैं. जितनी धाकड़ कंगना अपनी फिल्मों के किरदारों में दिखती हैं, उतनी ही उथल-पुथल उनकी पर्सनल लाइफ में भी है.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपनी फिल्मों के लिए जितनी फेमस हैं उतनी ही मशहूर विवादों को लेकर भी रहती हैं. कई सारे एक्टर्स के साथ उनके रिश्ते बनते और बिगड़ते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो जल्द शादी करेंगी.

कंगना रनौत आज बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री हैं. कंगना अपनी फिल्मों के किरदारों की वजह से चर्चा में रहती हैं. क्वीन, सिमरन, तनु वेड्स मनु सीरीज में उन्होंने शानदार अभिनय कर अपने आप को मौजूदा दौर की लीडिंग अभिनेत्रियों में शुमार कराया. जितनी धाकड़ कंगना अपनी फिल्मों के किरदारों में दिखती हैं, उतनी ही उथल-पुथल उनकी पर्सनल लाइफ में भी है.

Advertisement

ऐसा है कंगना का बंगला, 10 करोड़ की जमीन पर बनने में लगे 4 साल

उनका नाम वैसे तो कई अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है. आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन और रितिक रोशन के साथ उनके रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ीं. लेकिन वक्त के साथ-साथ ये सारी जोड़ियां टूटती चली गईं.  पिछले साल कंगना ने शादी की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि युवा उम्र में आदमी की प्राथमिकताएं अलग होती हैं.

कंगना के अनुसार, युवा दौर में इंसान आजादी चाहता है. वो अपनी मर्जी से अपने जीवन के फैसले लेना चाहता है. किसी की दखलअंदाजी उसे पसंद नहीं होती. मेरे भाई ने शादी कर ली है, मेरे बहन मां बनने वाली है. कैसे जिंदगी एक नए सिरे से चलने लग जाती है. आपका अपना परिवार होता है, जिनके साथ वीकेंड पर आप समय बिताते हैं. मैं अपने घर में ये देख रही हूं. शायद मेरे लिए भी अब शादी करने का सही समय आ गया है. पिछले साल उन्होंने शादी नहीं की, लेकिन उनके ताजा बयान से लगता है कि वो जल्द शादी करेंगी.

Advertisement

Photo: ये है कंगना का आलीशान घर, जिसमें उगाएंगी सब्जियां...

हाल ही में जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अगले साल फरवरी में शादी के बंधन में बंध सकती हैं. हालांकि उनका जीवन साथी कौन होगा इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा. फिलहाल वो मर्णिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement