सिनेमा हॉल में हर फिल्म के पहले राष्ट्रगान बजाने को अनिवार्य करने का मामला कई दिन से सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि सिनेमाहॉलों में राष्ट्रीय गान बजने के समय सभी दर्शकों को उसके सम्मान में खड़ा होना होगा.
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय गान बजते समय सिनेमाहॉल के पर्दे पर राष्ट्रीय ध्वज दिखाया जाना भी अनिवार्य होगा. श्याम नारायण चौकसी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि सिनेमा हॉल में प्रत्येक फिल्म के प्रदर्शन से पहले हर बार राष्ट्र गान बजाया जाए.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर बॉलीवुड सिलेब्स ने अपनी राय रखी है. कुछ इसके समर्थन में नजर आए तो कुछ को यह फैसला ठीक नहीं लगा.
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, 'इज्ज्त अंदर से आनी चाहिए. अगर उसे थोपा जाता है तो सच्ची भानवाएं बाहर नहीं आती.'
लेखक चेतन भगत ने ट्वीट किया, 'सारे टीवी प्रोग्राम के पहले क्यों नहीं राष्ट्र गान गाया जाता? सेक्स से पहले क्यों नहीं गाया जाता?'
शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'आशा करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट संसद को भी हर सेशन से पहले राष्ट्र गान गाने का आदेश देगा क्योंकि फिल्मों की तरह वहां भी ड्रामा ही होता है.'
शिरीष कुंदर ने भी इस फैसले पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया.
स्वाति पांडे