जम्मू कश्मीर: धारा 370 हटाने का प्रस्ताव, परेश रावल बोले- आज असली आजादी का दिन

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के तहत कुछ विशेषाधिकार हटाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया.

Advertisement
परेश रावल (Photo Source: Instagram) परेश रावल (Photo Source: Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के तहत कुछ विशेषाधिकार हटाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया. इसे लेकर सदन में काफी गहमा गहमी है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग करने का प्रस्ताव भी गृहमंत्री ने पेश किया. गृहमंत्री की घोषणा के बाद जहां राज्यसभा में विपक्षी पार्टियां पुरजोर विरोध कर रही हैं वहीं सोशल मीडिया में सरकार के इस प्रस्ताव पर एक बड़ा तबका खुश नजर आ रहा है.

Advertisement

लोग जम्मू कश्मीर पर सरकार के फैसले की तारीफ कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. लोगों में फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. भाजपा के पूर्व लोकसभा सांसद और दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने भी केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर पुनर्गठन प्रस्ताव का स्वागत किया है. परेश रावल ने ट्विटर पर लिखा, "आप ने बिलकुल मेरे मन की बात कही है. जय हिन्द."

परेश ने एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ये बात कही है. यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "देश की आजादी देखने का मुझे सौभाग्य नहीं मिला. कश्मीर को #धारा370 और #35A से मुक्ति मिल जाए यह देखना मेरा परम सौभाग्य होगा. भारत माता की जय." इस ट्वीट को परेश ने रीट्वीट किया है. एक अन्य ट्वीट में परेश रावल ने आज के दिन को वास्तविक स्वतंत्रता दिवस बताया है.

Advertisement

फैसले के बाद परेश रावल ने एक ट्वीट में लिखा, "वास्तव में आज का दिन हमारे देश के लिए वास्तविक और संपूर्ण स्वतंत्रता दिवस है. आज वास्तविक शब्दों में भारत एक हो गया है." दूसरी तरफ एक्टर कुणाल कोहली ने ट्वीट किया, "हमारी आंखों के सामने इतिहास बदल रहा है." गुल पनाग ने भी इस मामले पर अपना बयान दिया है. उन्होंने लिखा, "370 गया. यह बहुत ही अतुल्य कदम था. गुड लक पीएम मोदी." गुल ने लिखा, "उम्मीद है कि बेहतर भविष्य के लिए एवरेज कश्मीरियों की जिंदगी बदलेगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement