एथलीट हिमा दास को बॉलीवुड ऐसे कर रहा सलाम, बधाइयों का तांता

ऐतिहासिक सफलता पर हिमा दास को देशभर से बधाईयां मिल रही हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें जीत की बधाई दी है.

Advertisement
हिमा दास हिमा दास

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

असम की रहने वाली 18 वर्षीय हिमा दास ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 12 जुलाई को फिनलैंड के टेम्पेरे में जारी अंडर-20 एथलेटिक्स जूनियर चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. हिमा को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जीत की बधाई दी है.

ऐतिहासिक सफलता पर हिमा को देशभर से बधाईयां मिल रही हैं. बॉलीवुड खेमे से अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर इंडियन एथलीट हिमा दास को इस बड़ी जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

आखिरी पलों की कहानी- कैसे 5वें से पहले नंबर पर आईं हिमा दास, VIDEO

जीत के बाद हिमा दास ने कहा, ''मैं स्वदेश में सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहती हूं और उन्हें भी जो यहां मेरी हौसला अफजाई कर रहे थे. अपने कंधों पर भारत का झंड़ा पकड़कर काफी खुश हूं. 100 मीटर मेरी ताकत है. अब मेरा टारगेट एशियन गेम्स है. लेकिन मेरा सपना ओलंपिक में जीतने का है.''

हिमा दास ने 400 मीटर दौड़ में रचा इतिहास, गोल्ड मेडल जीतकर बनाया ये रिकॉर्ड

बता दें, हिमा ने फिनलैंड के टेम्पेरे में खेले गए फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की. वे इस चैंपियनशिप में सभी आयु वर्गों में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं. वे भाला फेंक स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की सूची में शामिल हो गई जिन्होंने 2016 में पिछली प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement