करण, शाहरुख समेत बॉलीवुड के ये स्टार्स सेरोगेसी से बन चुके हैं पेरेंट्स
बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स सरोगेसी और IVF जैसी टैक्नीक से माता-पिता बनने का सुख पा चुके हैं. ऐसी कई हस्तियां हैं जिनके बच्चे इन टैक्नीक्स के जरिए पैदा हुए हैं. मीलिए ऐसे बॉलीवुड और हॉलीवुड सिलेब किड्स से जिन्होंने नेचुरल तरीके से नहीं बल्कि टैक्नीक की बदौलत जन्म लिया.
करण जौहर और शाहरुख खान
स्वाति पांडे