बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में काम करने को लेकर ना सिर्फ परिणीति उत्साहित हैं बल्कि खूब पसीना भी बहा रही हैं. कुछ दिनों पहले बैडमिंटन की प्रैक्टिस के दौरान उन्हें गले में चोट भी लग गई थी.
परिणीति, साइना नेहवाल से मिलकर उनके बारे में जानने का प्रयास कर रही हैं. एक मुलाकात के दौरान साइना नेहवाल ने अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को अपनी मां के हाथ के बने आलू पराठे खिलाए. दरअसल परिणीति चोपड़ा साइना नेहवाल के घर हैदराबाद आई हुई थीं. उसी दौरान उन्होंने आलू के पराठों का स्वाद लिया. सोशल मीडिया पर साझा की गई कई तस्वीरों में साइना और परिणीति गरमा-गरम आलू पराठा खाते नजर आ रही हैं.
साइना से मुलाकात के बारे में बताते हुए परिणीति ने कहा, 'उनसे मिलने के बाद मुझे घबराहट हो रही है कि मैं कैसे सारी चीजें पूरा करूंगी. मुझे आशा है कि मेरी मेहनत उन्हें खुशी देगी.' परिणीति ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके और साइना के शारीरिक गठन में समानता है.
बता दें फिल्म साइना को अमोल गुप्ते बना रहे हैं और भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. परिणीति चोपड़ा फिल्म में बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल का किरदार निभा रही हैं.
aajtak.in