बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे पांव जमा रही हैं. इन दिनों वे भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक मूवी की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वे हॉलीवुड फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन के रीमेक में भी नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही वे फिल्म की शूटिंग पूरी कर लंदन से वापस आई हैं. परिणीति ने फिल्म के कुछ पोस्टर्स शेयर किए हैं जिसमें वे अपने किरदार में नजर आ रही हैं.
शेयर किए गए पोस्टर्स में परिणीति चोपड़ा जख्मी नजर आ रही हैं और उनके हाथ में पिस्टल भी है. इससे इतना अंदाजा तो साफ लगाया जाता है कि परिणीति फिल्म में फाइटिंग सीन्स करती नजर आएंगी. पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी भी शेयर कर ली. एक्ट्रेस ने लिखा- मेरे जीवन की अब तक की सबसे ज्यादा थ्रिलिंग राइड. दोस्तों द गर्ल ऑन द ट्रेन का हिंदी वर्जन 8 मई, 2020 को रिलीज किया जाएगा.
फिल्म गर्ल ऑन द ट्रेन की बात करें तो इसका निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है. ये फिल्म इसी टाइटल से आई पाउला हॉकिन्स की 2015 कि किताब से प्रेरित है. फिल्म में अदिति राव हैदरी, कीर्ति कुल्हारी और अविनाश तिवारी भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्माण रिलाएंस एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए परिणीति ने कहा था कि- ''मैं द गर्ल ऑन द ट्रेन की शूटिंग खत्म कर के 7 हफ्ते बाद मैं लंदन से वापस आई. शब्दों में मैं इसे बयां नहीं कर सकती क्योंकि मैं भावनाओं में डूब गई थी. अबी तक मैंने जितनी फिल्मों में काम किया है उसमें से ये एक ऐसी फिल्म है जिसकी शूटिंग खत्म करने के बाद भी मैं इससे अलग नहीं हो पा रही हूं.''
aajtak.in