काजोल करीब 19 साल बाद अब तमिल फिल्म में वापसी करने जा रही हैं और इस फिल्म में उनका रोल नेगटिव शेड में होगा.
ख़बर है कि रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की फिल्म 'वीआईपी-2' में काजोल निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं. इस फिल्म में सौंदर्या के पति और तमिल सिनेमा के सुपरस्टार धनुष काजोल के अपोजिट लीड में दिखेंगे.
हाल में काजोल ने सोश्ल मीडिया पर धनुष और सौंदर्या के साथ फोटो भी शेयर की थी.
शाहरुख, काजोल के साथ शूटिंग को लेकर बेताब हैं कृति
काजोल इससे पहले साल 1997 में तमिल फिल्म 'मिन्सारा कनवु' में नजर आईं थीं जिसे बाद में हिंदी में 'सपने' नाम से बनाया गया था. काजोल फिल्म 'गुप्त' में विलेन के रोल में नजर आईं थी और उनके इस रोल को लोग आज भी याद करते हैं. काजोल धनुष के साथ 'वीआईपी 2' के अलावा 'शिप ऑफ थिसिस' बनाने वाले आनंद गांधी की फिल्म में भी काम कर रही हैं.
वन्दना यादव