जब तैयार होती हूं तो अजय तारीफ करते हैं : काजोल

काजोल ने कहा है कि जब वो खूबसूरत दिखती हैं तो उनके पति अजय देवगन उनकी तारीफ करते हैं.

Advertisement
काजोल काजोल

मेधा चावला / BHASHA

  • मुंबई,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

काजोल ऐसी एक्‍ट्रेस हैं जो लोगों की ऑल टाइम फेवरेट हैं. उनकी खूबसूरती वैसी ही है जैसी 10 साल पहली थी. जब काजोल से इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'जब मैं खूबसूरत लगती हूं तो अजय मेरी तारीफ करते हैं और कई बार मुझे पता ही नहीं होता कि मैं आकर्षक लग रही हूं और वो मुझसे कहते हैं कि तुम बहुत अच्छी लग रही हो'.

Advertisement

काजोल ने कहा, 'मैं आज भी खूबसूरत हूं, ये मानने में मुझे लंबा वक्त लगा. इसलिए मेरी अपने बारे में राय बदल गई है और अब मैं समझती हूं कि पहले से बेहतर व्यक्ति हूं. इसके मायने मैं अब बड़ी हो गई हूं'.

अजय देवगन ने तस्वीर शेयर कर कहा, यह आदमी बना उनके और काजोल के बीच दीवार

42 वर्षीय काजोल ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेटी नाइसा को खूबसूरती के लिए जो सबसे अहम टिप दी है वो है पर्याप्त मात्रा में पानी पीना.

मुंबई में एक इवेंट के दौरान काजोल ने खूबसूरती के मामले में अपनी मां और बीते जमाने की एक्ट्रेस तनूजा की तारीफ की. काजोल ने कहा कि उनकी विश है कि वो जब अपनी मां की उम्र में पहुंचे तो उन्हीं की तरह दिखें. उन पर उम्र का कोई असर ना हो. काजोल ने यह भी कहा कि खूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement