बिपाशा बसु पिछले दिनों सांस संबंधी तकलीफ की वजह से मुंबई के हिंदुजा हेल्थकेयर अस्पताल में एडमिट हुईं थी. बिपाशा को अब तक अंडर ऑब्जरवेशन रखा गया है. लेकिन हॉस्पिटल के स्ट्रेस से बचने के लिए बिपाशा का परिवार उनके साथ है. बिपाश ने अस्पताल के बेड पर लेटे हुए एक फनी तस्वीर शेयर की है, तस्वीर के कैप्शन में बिपाशा ने लिखा,
This is what happens when the younger sister @vi_basu is on hospital duty 🙈😀
बता दें बिपाशा बीते कई दिनों से हिंदुजा हेल्थकेयर के विजिट कर रही थीं. पहले कयास लगाये जा रहे थे कि बिपाशा प्रेग्नेंट हैं. लेकिन उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपाशा के कुछ टेस्ट हुए हैं. उनका ट्रीटमेंट लगातार जारी है. उनकी हालत में सुधार भी हो रहा है.
बिपाशा बसु अस्पताल में भर्ती, सांस संबंधी समस्या
बिपाशा बसु पिछले तीन साल से फिल्मों से दूर हैं. वे 2015 में फिल्म अलोन में नजर आई थीं. अब खबर है कि मीका सिंह के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म में बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर फिर एक बार परदे पर नजर आएंगे. इस फिल्म की तैयारियां जोरों पर हैं.
ऋचा मिश्रा