दीपिका का ये टैलेंट देख हैरान श्रीसंत, मिलाना चाहते हैं पत्नी से

दीपिका इब्राहिम की इस बात को सुनकर हैरान हुए श्रीसंत. एक्ट्रेस को मिलवाना चाहते हैं अपनी पत्नी से.

Advertisement
 श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

बिग बॉस में दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली रही है. दीपिका अक्सर श्रीसंत को गुस्से पर काबू रखने के लिए समझाती हैं. वूट पर जारी किए गए एक अनसीन वीडियो में श्रीसंत दीपिका से इंप्रेस दिखे. इसके अलावा वे चाहते हैं कि दीपिका उनकी पत्नी से मिले.

दरअसल, दीपिका खुलासा करती हैं कि वे घर में डिजाइनर के कपड़े नहीं लेकर आई हैं. जितने भी आउटफिट लाई हैं सभी उन्होंने खुद डिजाइन किए हैं. ये जानकर श्रीसंत हैरान रह जाते हैं और कहते हैं ''आपको मेरी पत्नी से मिलना चाहिए. मेरा बहुत पैसा बचेगा.''

Advertisement

BB12: मंगेतर को यादकर रोईं सृष्टि, सरप्राइजिंग है लव स्टोरी

दीपिका कहती हैं, ''मैं अपने कपड़े खुद डिजाइन और स्टाइल करती हूं. मैं मार्केट जाती हूं, कपड़े काटना और डिजाइन देना ये सब मैं खुद करती हूं. मुझे सिंपल कपड़े ज्यादा पसंद हैं.'' तब श्रीसंत कहते हैं, ''आपके कपड़े काफी क्लासी होते हैं.''

जसलीन पर हुआ था मेकअप का साइड इफेक्ट, चेहरे पर हुए 100 पिंपल

बता दें, बिग बॉस के घरवालों को दूसरा लग्जरी बजट टास्क मिल गया है. समुद्री लुटेरे टास्‍क में कंटेस्‍टेंट के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो रही है. टास्क के तहत, जोड़ीदारों और सिंगल्‍स में से एक कंटेस्‍टेंट को कुर्सी पर बैठना है, जिसे विरोधी सरेंडर करने तक टॉर्चर करेंगे. मंगलवार के एपिसोड में सिंगल्स ने परफॉर्म किया. अब आने वाले एपिसोड में जोड़ियों को टॉर्चर होते दिखाया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement