बिग बॉस: जिस कंटेस्टेंट ने फाड़ी थी शर्ट, उसी को अरहान खान ने बताया फेवरेट खिलाड़ी

अरहान और सिद्धार्थ की शो में कभी नहीं बनी. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि सिद्धार्थ शुक्ला अरहान खान के फेवरेट कंटेस्टेंट थे.

Advertisement
अरहान खान अरहान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

बिग बॉस का 13वां सीजन काफी सफल रहा. शो के हर कंटेस्टेंट ने अपना बेस्ट दिया. कुछ नाम तो हर वक्त चर्चा में छाए रहे जैसे कि शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला. सिद्धार्थ शो के सबसे एग्रेसिव कंटेस्टेंट थे. उनकी घर में लगभग हर किसी से लड़ाई हुई. अरहान खान संग तो ऐसा झगड़ा हुआ था कि सिद्धार्थ ने अरहान की शर्ट तक फाड़ दी थी. वहीं रश्मि संग सिद्धार्थ की खटपट तो कोई भूल ही नहीं सकता.

Advertisement

अरहान और सिद्धार्थ की शो में कभी नहीं बनी लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि सिद्धार्थ शुक्ला अरहान खान के फेवरेट कंटेस्टेंट थे. जी हां, सोशल मीडिया पर अरहान खान ने ask me question के दौरान इस बात को स्वीकार किया. अरहान से जब फेवरेट कंटेस्टेंट की बात पूछी गई तो उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया.

लॉकडाउन के बीच घर पर बोर नहीं होंगे बच्चे, एमजॉन पर दिखाएं ये 5 कार्टून शोज

लॉकडाउन को बिग बॉस कंटेस्टेंट का समर्थन, बोले- भीड़ में जाने से बचें

रश्मि देसाई बनीं सिद्धार्थ और अरहान के बीच लड़ाई की वजह?

बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस में रश्मि देसाई संग खूब लड़ाई हुई थी. दोनों ने घर में जब से एंट्री ली थी तभी से उनके बीच तकरार देखने को मिली और उनके बीच जबरदस्त खटपट देखने को मिली. दोनों घर के बाहर से ही एक-दूसरे से नफरत करते थे. एक समय ऐसा भी आया जब उनकी नफरतें खुलकर दिखने लगी. शो के बीच में अरहान ने वाइल्ड कार्ड कंटेंस्टेंट के तौर पर एंट्री ली. अरहान रश्मि के दोस्त थे. इसी वजह से सिद्धार्थ संग उनकी बिल्कुल नहीं बनी. दोनों में खूब झगड़े हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement