BB12: सिंगल्स-जोड़ियों में सबसे बड़ा घमासान, शुरू हुआ टॉर्चर

बिग बॉस हाउस में दूसरा टास्क जबरदस्त होने वाला है. इसमें सिंगल्स और जोड़ियों के बीच घमासान देखने को मिलेगा.

Advertisement
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

बिग बॉस में पहला टास्क श्रीसंत और शिवाशीष-सौरभ की वजह से रद्द हो गया था. दूसरे हफ्ते के टास्क का खुलासा हो गया है. ये जोड़ी V/S सिंगल्स के बीच खेला जाएगा. अपकमिंग शो का प्रोमो कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है.

प्रोमो में कंटेस्टेंट का एग्रेशन देखने को मिल रहा है. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को अपने धैर्य का परिचय देना होगा. सिंगल्स के साथ छिड़ी इस जंग में जोड़ियां सारी हदें पार करती दिख रही हैं. दोनों टीमों के बीच जबरदस्त घमासान हो रहा है. टास्क के तहत कुर्सी पर बैठे सेलेब्रिटी को जोड़ियां हर तरीके से तंग करेंगी ताकि वो टास्क छोड़ दें.

Advertisement

BB12: पति से सरप्राइज गिफ्ट पाकर भावुक हुईं दीपिका, लगीं रोने

जोड़ियां जीतने के लिए पानी, मिर्च, कूड़ा जैसी सभी चीजों का इस्तेमाल कर रही हैं. टास्क के दौरान सृष्टि के आंख में लगने की वजह से वे चिल्ला रही हैं. श्रीसंत गुस्से में कहते दिखते हैं कि थप्पड़ पड़ेगा. जिसके बाद सोमी कहती हैं मारके दिखाओ.

हिना से कम नहीं ये कंटेस्टेंट, इतने जोड़ी नाइट सूट लेकर गईं बिग बॉस

घर में ये नया टास्क दोस्ती और दुश्मनी के नए रंग बिखेरने वाला है. हर साल मेकर्स इस टास्क को रखते हैं. ये टास्क दर्शकों का भी पसंदीदा है. बिग बॉस-12 में हुए अब तक के मुकाबलों में जोड़ियों की जीत हुई है. अब देखना ये होगा कि इस टास्क का विजेता कौन बनता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement