Bigg Boss 12: तो पहले से ही तय है अनूप-जसलीन का बेघर होना?

बिग बॉस 12 में इन द‍िनों किसी जोड़ी ने सनसनी फैला रखी है तो वो है भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी पार्टनर जसलीन. लेकिन अनूप जलोटा जल्द घर से बाहर होने वाले हैं.

Advertisement
जसलीन-अनूप जलोटा जसलीन-अनूप जलोटा

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

बिग बॉस 12 में इन द‍िनों किसी जोड़ी ने सनसनी फैला रखी है तो वो हैं भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी पार्टनर जसलीन. दोनों को इस सीजन का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट भी माना जा रहा है. हालांकि अनूप जलोटा के जल्द बेघर होने की खबरें भी वायरल हैं. कहा यह भी जा रहा है कि ये पहले से ही फिक्स था.

Advertisement

बेशक ये खबर चौंकाने वाली हो, लेकिन एक वायरल पोस्टर को सबूत के तौर पर पेश किया जा रहा है. ज‍िसे देखकर लगता है कि ब‍िग बॉस 12 में अनूप जलोटा का बेघर होना तय है.

BB12: बिकिनी पहन पूल में उतरीं जसलीन, देखते रहे अनूप जलोटा

दरअसल पोस्टर में अनूप जलोटा के एक लाइव कॉन्सर्ट का जिक्र है. ये कॉन्सर्ट 27 अक्टूबर को अमेरिका के कैल‍िफोर्न‍िया में होने वाला है. बिग बॉस का शो 100 दिनों का है. यानी अगर पोस्टर की मानें तो अनूप जलोटा को शो के लिए बाहर जाना होगा. वो भी 27 अक्टूबर से पहले. 

जसलीन की बॉडी पर कितने टैटू? घरवाले बोले- अनूपजी से पूछना पड़ेगा

वैसे प‍िछले द‍िनों ब‍िग बॉस के घर में जाने से पहले अनूप जलोटा ने इंडिया टुडे ऑनलाइन से कहा भी था, "मैं एक महीने के लिए शो में रहना चाहूंगा. मेरे कई कॉन्सर्ट लाइन-अप हैं, इसल‍िए चाहूंगा ब‍िग बॉस मुझे जल्द बाहर आने की इजाजत दें." ऐसा सच हुआ तो अनूप जलोटा अक्टूबर में ही बेघर हो जाएंगे. 

Advertisement

जसलीन पर हुआ था मेकअप का साइड इफेक्ट, चेहरे पर हुए 100 पिंपल

बता दें कि घर में जसलीन और भजन सम्राट अनूप जलोटा गुरु-शिष्या की जोड़ी बनकर आए हैं. इसके अलावा दोनों के बीच अफेयर भी है. भजन सम्राट के फैन उनके 37 साल छोटी लड़की से अफेयर होने पर खफा हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते का मजाक उड़ाया जा रहा है. जसलीन के घरवालों का दावा है कि उन्हें इस रिश्ते के बारें में कोई जानकारी नहीं थी. प्रीमियर वाले दिन ये सब जानकर वे स्तब्ध रह गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement