भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

भोजपुरी एक्टर रवि किशन को झारखंड फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.

Advertisement
रवि किशन रवि किशन

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

भोजपुरी एक्टर रवि किशन को झारखंड फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'काशी अमरनाथ' के लिए मिला. हाल ही में कोलकाता में हुए भोजपुरी सिने अवॉर्ड्स में उन्हें भोजपुरी रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

रवि किशन का असली नाम रवि शुक्ला है. वो सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी फेमस हैं. हाल ही में उन्होंने ALT Balaji की क्राइम वेब सीरीज को साइन किया है. भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा को मिला श्रीदेवी एक्सिलेंस अवॉर्ड, जताई खुशी

2017 में उन्होंने हेबुली फिल्म से अपना कन्नड़ डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ किच्चा सुदीप थे. उन्होंने अपना तमिल डेब्यू स्कैच मूवी से किया था, जिसमें विक्रम भी थे.

'सनकी दरोगा' में रवि किशन के साथ रोमांस करेंगी अंजना

2018 में रवि किशन की 8 फिल्में आने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement