भोजपुरी स्टार रव‍ि किशन को मिला बड़ा रोल, बायोप‍िक में आएंगे नजर

साउथ फिल्मों का स्टार एवं नेता एन टी रामाराव की बायोपिक तेलुगू में जल्द ही दर्शकों को दिखाई जाएगी.  फिल्म की शूटिंग पिछले दिन हैदराबाद में शुरू हुई. इसमें अभिनेत्री विद्या बालन भी नजर आएंगी.

Advertisement
रव‍ि किशन रव‍ि किशन

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

साउथ फिल्मों का स्टार एवं नेता एन टी रामाराव की बायोपिक तेलुगू में जल्द ही दर्शकों को दिखाई जाएगी.  फिल्म की शूटिंग पिछले दिन हैदराबाद में शुरू हुई. इसमें अभिनेत्री विद्या बालन भी नजर आएंगी.

करीब सौ करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन रामाराव के करीबी दोस्त और बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म के कैमरामैन रवि कांत नगाइच की भूमिका में नजर आएंगे. उत्तर प्रदेश के निवासी और तेलुगू फिल्म जगत में कई चर्चित फिल्मों में कैमरामैन और निर्देशक रहे रविकांत नगाइच के साथ एन टी रामाराव ने कई फिल्मों में काम किया था और दोनों की दोस्ती जगजाहिर थी.

Advertisement

र‍व‍ि किशन ने जाह‍िर की खुशी

रवि किशन ने फिल्म में भूमिका मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "एनटीआर के बायोपिक में उनके करीबी दोस्त रविकांत नगाइच की भूमिका निभाना एक बड़ी उपलब्धि है और हम भोजपुरियों के लिए गर्व की बात है." उन्होंने बताया कि इस बायोपिक में सभी कलाकार दक्षिण भारतीय फिल्म जगत से हैं.

उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके एन.टी.रामराव दुनिया के उन गिने चुने अभिनेताओं में एक हैं, जिन्हें उनके फैंस 'भगवान' की तरह मानते है. आज भले ही वे इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन तेलुगू फिल्म जगत में आज भी उनकी अलग पहचान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement