भोजपुरी सिंगर भरत शर्मा के साथ साढे़ 5 लाख की ठगी, पुलिस जांच जारी

Bhojpuri Singer Bharat Sharma Vyas प्रसिद्ध भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. उन्होंने एक पत्रकार पर इनोवा कार दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपए ठगी का आरोप लगाया है.

Advertisement
भरत शर्मा व्यास भरत शर्मा व्यास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत का आरोप है कि एक पत्रकार ने उन्हें इनोवा कार दिलाने के नाम पर साढ़े 5 लाख रुपए ठग लिए और कार भी नहीं दिलाई. ये मामला पिछले साल अगस्त के महीने का है. भरत शर्मा व्यास, दिल्ली के मयूर विहार के निवासी हैं. उन्होंने थाना सेक्टर 20 में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि भरत शर्मा व्यास भोजपुरी के प्रसिद्ध सिंगर हैं. ट्रेडिशनल लोकगीत में वे काफी समय से सक्रिय हैं और उनके गीतों को पसंद किया जाता है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 18 में उनके एक दोस्त की मोबाइल शॉप है. वहां पर उनकी मुलाकात चंदन राय नामक एक पत्रकार से हुई. बातचीत के दौरान भरत ने इच्छा जताई कि वे इनोवा कार खरीदना चाहते हैं. पत्रकार ने दावा किया कि वह उन्हें कम कीमत में इनोवा कार दिला सकता है. भरत उस पत्रकार के भरोसे में आ गए और उन्होंने पत्रकार के बैंक में 5 लाख 35 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रान्सफर कर दिए. भरत का आरोप है कि शख्स ने पैसे लेने के बाद कार नहीं दिलाई है और पैसे वापस मांगने पर आनाकानी करता रहा. दबाव डालने के बाद शख्स ने भरत को तीन लाख और ढाई लाख के दो चेक दे दिए. मगर दोनों ही चेक बाउंस हो गए.

Hero Vardiwala Trailer: पहली भोजपुरी वेब सीरीज में निरहुआ-आम्रपाली

Advertisement

फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. थाना सेक्टर 20 के एसएचओ कुमार पंत ने बताया कि मामला पैसों के आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है. मामले की तह तक जाकर छानबीन की जाएगी. वहीं भरत शर्मा की बात करें तो वे टी सीरीज, टाइम्स म्यूजिक, टिप्स, सूर्या फिल्म्स एसआरके म्यूजिक के लिए गाने गा चुके हैं. उनके एलबम तोहार चोड़ केहू नइखे, चुनरिया में दाग, सातों रे बहिनियां, गवना ले जा सैंया, राम ना बिगड़िहैं जेकर जैसे म्यूजिक एल्बम काफी पॉपुलर हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement