Hero Vardiwala Trailer: भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ और आम्रपाली दुबे की वेब सीरीज हीरो वर्दीवाला का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये भोजपुरी सिनेमा की पहली वेब सीरीज है. जिसे एकता कपूर के एंटरटेनमेंट एप ALT बालाजी पर प्रसारित किया जाएगा. एक्शन से भरपूर ये वेब सीरीज 25 जनवरी को लॉन्च होगी.
ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच धमाल मचा रहा है. निरहुआ SP तेजस्वी प्रताप सिंह के रोल में हैं, उनका दबंग स्टाइल देखने को मिल रहा है. दर्शकों को एक बार फिर से उनकी पसंदीदा जोड़ी को साथ देखने का मौका मिलेगा. दमदार पुलिसवाले के रोल में निरहुआ जच रहे हैं. इसमें संभावना सेठ का आइटम सॉन्ग भी है. हीरो वर्दीवाला का पहला सॉन्ग फुर्ऱ से चिरैया उड़ जाई रिलीज हो चुका है. इसमें संभावना और निरहुआ की डांसिंग जुगलबंदी देखने को मिलती है.
वेब सीरीज में निरहुआ-आम्रपाली के अलावा विक्रांत सिंह राजपूत, करण पांडे, बिनोद मिश्रा, सूर्या दवेदी, श्वेता वर्मा, डिप्टी तिवारी, चाहत शेख, संजय पांडे, मनोज टाइगर, सुधांशु सरन, समर्थ चतुर्वेदी, सोनू पांडे अहम रोल में नजर आएंगे. इसका डायरेक्शन मधु पांडे और महेश पांडे ने किया है. मुकेश पांडे हीरो वर्दीवाला के प्रोड्यूस और स्क्रिप्ट राइटर हैं.
देखना होगा कि भोजपुरी सिनेमा की पहली वेब सीरीज को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. हीरो वर्दीवाला में ऐसे कई फैक्टर हैं जो इसे सफलता दिला सकते हैं. जैसे निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी, कॉप ड्रामा और दमदार एक्शन.
aajtak.in