भानू अथैया का जन्म 28 अप्रैल 1929 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. भानू ऑस्कर सम्मान से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय नागरिक थीं. उन्होंने कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का काम किया है. भानू ने साल 1956 में फिल्म सीआइडी से अपने करियर की शुरुआत की थी.
भानू ने अपने शानदार करियर के दौरान गुरु दत्त, राज कपूर, यश चोपड़ा और आशुतोष गोवारीकर के साथ काम किया. इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड के भी नामचीन निर्देशकों के साथ काम किया.
Oscars 2018: जानें भानु अथैया के बारें में, जिन्होंने देश को दिलाया था पहला ऑस्कर
गुरु दत्त के साथ उनकी जोड़ी शानदार रही. दोनों ने प्यासा, चौहदवी का चांद और साहेब बीवी और गेंगस्टर जैसी फिल्मों में काम किया. भानू ने तकरीबन 50 साल तक काम किया.
साल 1982 उनके जीवन में वो सुनहरा पल लेकर आया, जब उन्हें एकेडमी अवॉर्ड समारोह में अपने देश का प्रतिनिधित्व ही नहीं किया बल्कि देश को गौरवान्वित भी किया. फिल्म गांधी के लिए उन्होंने जॉन मोलो के साथ मिलकर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का ऑस्कर अवॉर्ड जीता. हालांकि, साल 2012 में उन्होंने ये सम्मान वापस भी कर दिया.
कॉस्ट्यूम डिजाइन में इनका कोई तोड़ नहीं, दिलाया देश को पहला OSCAR
भानू को लगा कि उनकी मौत के बाद उनके परिवार वाले उनके सम्मान का सही तरीके से ध्यान नहीं रख पाएंगे. साल 2012 में उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी कि उन्होंने द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस को वापस सौंप दिया.
साल 2010 में उन्होंने आर्ट ऑफ कॉस्ट्यूम डिजाइन के नाम से एक बुक भी लिखी. बुक को हार्पर कोलिंन्स ने प्रकाशित किया. साल 2013 में उन्होंने किताब कि एक कॉपी दलाईलामा को भी दी.
हंसा कोरंगा