BB12: पठान सिस्टर्स से भिड़ीं सुरभि राणा, दी थप्पड़ मारने की धमकी

बिग बॉस-12 में सुरभि राणा ने आते ही हंगामा शुरू कर दिया है. उन्होंने सोमी खान को थप्पड़ मारने की धमकी दी है.

Advertisement
सोमी-सबा खान सोमी-सबा खान

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

बिग बॉस का घर बढ़ते दिनों के साथ जंग का अखाड़ा बनता जा रहा है. आए दिन कंटेस्टेंट की दोस्ती दुश्मनी में बदलती दिख रही है. कभी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करने के बाद अब सुरभि राणा और पठान सिस्टर्स के बीच झगड़ा हो गया है.

सोमी के मां की झूठी कसम खाने को सुरभि राणा ने मुद्दा बना लिया है. दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया है कि सुरभि ने सोमी को थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली है. कलर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें दोनों लड़ते हुए दिख रही हैं.

Advertisement

सोमी-सुरभि के झगड़े में सबा खान भी कूद पड़ी हैं. सुरभि कहती हैं कि अब वे दोनों बहनों को नहीं छोडेंगी. रोडीज फेम सुरभि जबसे बिग बॉस हाउस में आई हैं वे हर किसी से लड़ने का बहाना ढूंढ रही थीं. अब आखिरकार उन्हें मुद्दा मिल गया, जिसका वे भरपूर फायदा उठा रही हैं.

इस हफ्ते के नॉमिनेशन से सबा-सोमी और सुरभि सुरक्षित हैं. सुरभि की बिग बॉस हाउस में रोमिल चौधरी की जोड़ीदार के रूप में एंट्री हुई है. आते ही सुरभि ने घर में हंगामा शुरू कर दिया है. सभी घरवाले सुरभि के लड़ाकू नेचर को देखते हुए उनसे दूरी बनाए रखते हैं.

इस हफ्ते कौन होगा बेघर?

''बिग बॉस खबरी'' ने इंस्टा पर जानकारी देते हुए बताया है कि मेकर्स इस हफ्ते के लिए नो एलिमिनेशन की प्लानिंग कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि सिंगल्स से एक सेलेब को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा. वो सदस्य करणवीर बोहरा और श्रीसंत में से एक होगा. हालांकि ''बिग बॉस खबरी'' की इस जानकारी में कितनी सच्चाई है ये एलिमिनेशन के दिन पता चलेगा. पिछले कई सीजन में शो को लेकर ऐसे दावे सामने आते रहे हैं. कई बार जानकारियां गलत साबित हुई हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement