BB12: श्रीसंत की घटिया हरकत, दीपक ठाकुर के नाम पर थूका

श्रीसंत के विरोध में आए सभी घरवाले. रोमिल के बाद दीपक ठाकुर संग हुआ श्रीसंत का पंगा.

Advertisement
श्रीसंत (कलर्स ट्विटर) श्रीसंत (कलर्स ट्विटर)

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

श्रीसंत ने सीक्रेट रूम से वापस आने के बाद बिग बॉस हाउस में जंग छेड़ दी है. वे पहले से ज्यादा एग्रेसिव होकर लौटे हैं. लेकिन उनकी ये हरकतें घरवालों को खास पसंद नहीं आ रही है. लग्जरी बजट टास्क के दौरान उन्होंने दीपक ठाकुर के नाम पर थूका. जिसके बाद से सभी घरवाले उनके खिलाफ हो गए हैं.

बिग बॉस हाउस में हंगामा हो चला है. टास्क के पहले दिन उनकी रोमिल चौधरी से भिड़ंत हुई. फिर श्रीसंत ने रोमिल संग गाली-गलौच की. अब बुधवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड में उनका दीपक ठाकुर संग पंगा देखने को मिलेगा. घोड़ा-गाड़ी टास्क के दौरान वे दीपक का नाम थूक से मिटाते हुए दिखेंगे.

Advertisement

बस इसी बात पर सभी घरवाले उनसे उलझ पड़े. सुरभि, रोमिल, सबा-सोमी ने श्रीसंत की हरकत को शर्मनाक बताया. लेकिन श्रीसंत को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. वे सफाई में दीपक से कहते हैं- ''मुझे गुस्सा आया, सामने नाम आया और मैंने थूक दिया. मेरी मर्जी, मेरी स्ट्रैटजी.''

घरवालों ने दीपिका कक्कड़ के साथ उनकी फिर से दोस्ती होने पर सवाल उठाया है. जसलीन उनसे कहती है, पहले आप उनके खिलाफ थे. मगर अब दीपिका को बचा रहे हैं. श्रीसंत कहते हैं- ''दीपिका के साथ मेरा पंगा पुराना था. मैं उन्हें माफ कर चुका हूं.''

इसके बाद श्रीसंत ने गुस्से में घर से भागने की कोशिश की. वे जेल के ऊपर वाली दीवार फांदने की स्ट्रैटजी बनाते दिखे. श्रीसंत की इस नई स्ट्रैटजी पर बिग बॉस क्या एक्शन लेते हैं, बुधवार के एपिसोड में मालूम पड़ेगा. वहीं दर्शकों के मन में भी श्रीसंत के गेम को लेकर सवाल हैं. उनका गुस्सा और एग्रेशन अब लाइमलाइट में रहने का जरिया नजर आता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement