BB12: ये 9 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट, दीपक ठाकुर ने लिया श्रीसंत से बदला

बिग बॉस में इस हफ्ते अनोखे अंदाज में हुआ नॉमिनेशन. जानें कौन-कौन कंटेस्टेंट हुए हैं घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट.

Advertisement
सलमान खान (ट्विटर) सलमान खान (ट्विटर)

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

बिग बॉस में इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए 1-2 नहीं बल्कि पूरे 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. ये सीजन का सबसे चौंकाने वाला नॉमिनेशन है. इस बार हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया में कंटेस्टेंट को 2 लोगों को सुरक्षित करना था.

दरअसल, बिग बॉस ने अनोखे अंदाज में नॉमिनेशन करवाया. जिसके तहत सभी घरवालों को कंफेशन रूम में जाकर 2 ऐसे कंटेस्टेंट का नाम लेना था, जिन्हें वे बेघर होने से बचाना चाहते हैं.

Advertisement

किस कंटेस्टेंट ने किसे बचाया?

नॉमिनेशन के दौरान रोमिल ने सोमी, उर्वशी ने श्रीसंत, सोमी ने सुरभि राणा, श्रीसंत ने दीपिका, दीपिका ने करणवीर-श्रीसंत, जसलीन ने शिवाशीष, सृष्टि ने करणवीर-उर्वशी, मेघा धाड़े ने सोमी-दीपिका और शिवाशीष ने जसलीन-श्रीसंत को सुरक्षित किया.

श्रीसंत को सुरक्षित होने के लिए 4 वोट मिले थे. लेकिन इस टास्क में ट्विस्ट तब आया जब बिग बॉस ने कैप्टन दीपक को एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने को कहा. फिर क्या था, दीपक ठाकुर ने श्रीसंत को नॉमिनेट कर दिया. अंत में मेघा धाडे, शिवाशीष, करणवीर, दीपिका, रोहित सुचांती, उर्वशी, जसलीन, श्रीसंत, सृष्टि नॉमिनेट हुए.

दूसरी तरफ, सुरभि राणा, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और सोमी खान सुरक्षित हो गए हैं. कुल मिलाकर इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए हैं. अब देखना है कि इनमें से कौन इस हफ्ते शो से आउट होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement