बिग बॉस हाउस में इस हफ्ते के जेलर-कैदी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट ने बगावत कर दी है. सुरभि राणा अपने आक्रामक रवैये के चलते सभी घरवालों के निशाने पर आ गई हैं.
दरअसल, टास्क के दौरान सुरभि ने एग्रेसिव होकर सृष्टि के बाल खींचे. जिसके बाद ये मामला बड़ा होते चला गया. घरवालों ने बिग बॉस से बगावत कर डाली है. खुद सृष्टि की टीम उनके खिलाफ खड़ी हो गई है.
अपने बचाव में सुरभि ने कहा कि गलती से बाल हाथ में आ गए थे. तब करणवीर उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए कहते हैं- ''कल को गर्दन आ जाएगी तो क्या आप गेम की आड़ में किसी को मार दोगे क्या?'' श्रीसंत कहते हैं, ''सुरभि ने ये सब गलती से नहीं बल्कि जानबूझकर किया है.''
घरवालों ने सुरभि के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की है. उन्होंने टास्क बीच में ही छोड़ दिया है. अब देखना होगा कि बिग बॉस इस मामले में क्या एक्शन लेते हैं और वीकेंड के वार में सलमान क्या रुख अपनाते हैं.
हंसा कोरंगा