सुरभि ने खींचे सृष्टि के बाल, घरवालों ने की बिग बॉस से बगावत

बिग बॉस में सुरभि के आक्रामक गेम ने घरवालों को किया परेशान. लग्जरी बजट टास्क में छिड़ी जंग.

Advertisement
सुरभि, श्रीसंत, जसलीन (फोटो: कलर्स ट्विटर) सुरभि, श्रीसंत, जसलीन (फोटो: कलर्स ट्विटर)

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

बिग बॉस हाउस में इस हफ्ते के जेलर-कैदी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट ने बगावत कर दी है. सुरभि राणा अपने आक्रामक रवैये के चलते सभी घरवालों के निशाने पर आ गई हैं.

दरअसल, टास्क के दौरान सुरभि ने एग्रेसिव होकर सृष्टि के बाल खींचे. जिसके बाद ये मामला बड़ा होते चला गया. घरवालों ने बिग बॉस से बगावत कर डाली है. खुद सृष्टि की टीम उनके खिलाफ खड़ी हो गई है.

Advertisement

अपने बचाव में सुरभि ने कहा कि गलती से बाल हाथ में आ गए थे. तब करणवीर उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए कहते हैं- ''कल को गर्दन आ जाएगी तो क्या आप गेम की आड़ में किसी को मार दोगे क्या?'' श्रीसंत कहते हैं, ''सुरभि ने ये सब गलती से नहीं बल्कि जानबूझकर किया है.'' 

घरवालों ने सुरभि के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की है. उन्होंने टास्क बीच में ही छोड़ दिया है. अब देखना होगा कि बिग बॉस इस मामले में क्या एक्शन लेते हैं और वीकेंड के वार में सलमान क्या रुख अपनाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement