बाला का नया टीजर जारी, भूमि ने इस तरह उड़ाया आयुष्मान का मजाक

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला का एक फनी टीजर जारी किया गया है. इसमें भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म बाला को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही कंटेंट से लेकर गानें चुराने तक के लिए कॉन्ट्रोवर्सी में बनी हुई है. आयुष्मान खुराना फिल्म की स्टार कास्ट के संग प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में उनके अपोजिट भूमि पेडनेकर और यामी गौतम हैं. हाल ही में फिल्म का एक फनी टीजर जारी किया गया है जिसमें भूमि पेडनेकर, आयुष्मान की खिंचाई करती नजर आ रही हैं.  

Advertisement

आयुष्मान ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये खट्टी-मीठी नोकझोंक वाली दोस्ती को देखने आइयेगा जरूर, 7 नवंबर को. टीजर में दिखाया गया है कि आयुष्मान, दुकान पर कुछ सामन लेने आए हुए हैं. वहां पर भूमि पहुंचती हैं और आयुष्मान का मजाक उड़ाना शुरू कर देती हैं. वे उनके सिर की तुलना चांद से करती हैं और चांद पर बनें गानों का जिक्र करने लगती हैं. ये सुनकर आयुष्मान चिढ़ जाते हैं और दुकान छोड़ कर बिना कुछ सामान लिए वहां से चले जाते हैं, मगर भूमि आदत से बाज नहीं आती हैं और उनका मजाक उड़ाना जारी रखती हैं.

बाला की बात करें तो फिल्म का निर्देशक अमर कौशिक ने किया है जबकी इसका निर्माण दिनेश विजान ने किया है. ये मूवी 7 नवंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान के पास इन दिनों फिल्मों की कमी नहीं है. एक्टर के पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. बाला के अलावा वे शुभ मंगल सावधान या फिर गुलाबो सिताबो जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.

Advertisement

कुछ समय का ब्रेक चाहते हैं आयुष्मान खुराना

बता दें कि आयुष्मान पिछले काफी समय से लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वे कुछ समय के लिए ब्रेक चाहते हैं और परिवार को वक्त देना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement