इरफान खान के निधन के साथ ही बॉलीवुड में एक युग का अंत हो गया था. फैंस के साथ ही साथ बॉलीवुड सितारे उनकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर इरफान से जुड़ी अपनी यादों को साझा कर रहे थे. लेकिन सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि इरफान के बेटे बाबिल भी पिता के निधन के बाद लगातार उनकी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. बाबिल की लेटेस्ट तस्वीर को देखकर फैंस उनके लुक्स की इरफान से तुलना कर रहे हैं.
बाबिल ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जो फैंस के बीच वायरल होने लगी. कई फैंस ने इस फोटो को देखते ही उन्हें इरफान का हमशक्ल बता दिया. वहीं कई फैंस का कहना था कि बाबिल को इरफान की लेगेसी को आगे लेकर जाना है. बता दें कि बाबिल फिलहाल फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रहे हैं.
अक्सर इरफान की तस्वीरें शेयर करते हैं बाबिल
इससे पहले बाबिल ने अपने पिता की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियोज शेयर की थी. एनएसडी की थ्रोबैक तस्वीरों के अलावा इरफान की एक ऊंट के साथ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी. इसके अलावा वे एक तस्वीर में बच्चों के साथ मिलते नजर आ रहे थे. गोलगप्पे खाते हुए और पानी में तैरते हुए इरफान के वीडियोज को फैंस ने काफी पसंद भी किया था.
aajtak.in