बाहुबली ने मुगल ए आजम के जादू को भी पीछे छोड़ दिया: करण जौहर

'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन के थिएरेटिकल राइट्स धर्मा प्रोडक्शन को मिलने से करण जौहर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि 'बाहुबली' ने 'मुगल-ए-आजम' को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन के थिएरेटिकल राइट्स धर्मा प्रोडक्शन को मिले हैं और इससे करण जौहर बेहद खुश हैं. रविवार को हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में 'बाहुबली 2' का प्री रिलीज इवेंट रखा गया था. इस मौके पर करण भी मौजूद थे.

सलमान से बड़े सुपर स्टार हैं 'बाहुबली' प्रभास, यहां मिला सबूत

करण ने इस दौरान कहा कि 'बाहुबली' शायद आज तक की बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म है. मैं इस फिल्म का छोटा सा हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. इवेंट में करण जौहर के करियर का ऑडियो-विजुअल भी प्रस्तुत किया गया था. इसे देखकर करण सन्न रह गए थे. उन्हें इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी.

Advertisement

दलेर मेहंदी की आवाज में बाहुबली 2 का ऑडियो सॉन्ग हुआ रिलीज

करण ने कहा, 67 साल बाद 'बाहुबली' ने, 'मुगल-ए-आजम' के जादू को पीछे छोड़ दिया. राजामौली की फिल्मों और उनकी पर्सनेलिटी में जो बात है, मुझमें उसका 10% भी नहीं है.

'बाहुबली 2' का नया पोस्टर रिलीज, देखें प्रभास का ये अंदाज

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है और हिंदी, तमिल, तेलगु और मल्यालम भाषाओं के ट्रेलर को अभी तक 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement