टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की 'बागी 2' बॉक्स-ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के 6 दिनों के भीतर ही फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई थी और अब इसने दुनिया भर में 232.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऐसा करने वाली ये इस साल की दूसरी फिल्म बन गई है. इसके पहले 'पद्मावत' ने भी दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म ने 13 दिन में भारत में 148.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
फिल्म के लिए टाइगर की बहुत तारीफ हो रही है. इतना ही नहीं उनकी तुलना सलमान खान से भी की जाने लगी है. हालांकि टाइगर ने एक ट्वीट में ये कहा था कि सिर्फ एक ही टाइगर हो सकता है और वो सलमान खान हैं.
बागी-2 के कलेक्शन से टाइगर ने बनाए ये 2 रिकॉर्ड, अब तक इतने कमाए
फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स पर टाइगर ने सबको शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतना आसाधारण प्रदर्शन करेगी. बता दें कि 'बागी 2', टाइगर के करियर की सबसे सफल फिल्म साबित हुई है.
फिल्म के हिट होने के बाद टाइगर की दूसरी फिल्म की चर्चा भी शुरू हो गई है. खबर है कि करण जौहर के निर्देशन में बनने जा रही उनकी अगली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' इस साल नवंबर में रिलीज की जाएगी. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है.
स्वाति पांडे