2 साल के हो जाएंगे सलमान के भांजे, इस देश में होगा बर्थडे सेलिब्रेट

अर्पिता खान शर्मा के बेटे अहिल शर्मा 30 मार्च को 2 साल के हो जाएंगे.पिछले बार की तरह इस बार भी उनका बर्थडे देश के बाहर सेलिब्रेट होगा.

Advertisement
सलमान खान, अहिल शर्मा सलमान खान, अहिल शर्मा

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

सलमान खान के भांजे और अर्पिता खान शर्मा के बेटे अहिल शर्मा 30 मार्च को 2 साल के हो जाएंगे. अर्पिता ने इस साल बेटे का बर्थडे अबू धाबी में मनाने का सोचा है. अर्पिता के इस फैसले की एक बड़ी वजह भी है.

दरअसल, सलमान खान इन दिनों अबू धाबी में 'रेस 3' की शूटिंग कर रहे हैं. अगर अहिल का बर्थडे मुबंई या कहीं और सेलिब्रेट होता तो सलमान उसमें शरीक नहीं हो पाते. इसीलिए अर्पिता ने सोचा की अहिल का बर्थडे अबू धाबी में ही मनाना चाहिए.

Advertisement

बॉबी देओल को बताया सलमान खान तो सिलवेस्टर स्टैलॉन हो गए ट्रोल

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह तीन दिन का सेलिब्रेशन होगा, जो 29 मार्च को शुरू हो जाएगा. वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है- अर्पिता और आयुष छोटा सा सेलिब्रेशन चाहते हैं. गेस्ट लिस्ट में आयुष के मम्मी-पापा, अरबाज खान, सोहेल खान और उनका परिवार, अलवीरा खान अग्निहोत्री और उनका परिवार ही शामिल होगा. पहले दिन वेलकम लंच होगा और फिर फैंसी डिनर. इसके बाद अहिल का बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू होगा. परिवार डेजर्ट सफारी और फेयरवेल डिनर तीसरे दिन एन्जॉय करेगा.

बॉबी देओल के हाथ लगा जैकपॉट, सलमान खान के साथ 3 फिल्मों में आएंगे नजर!

पार्टी में 'रेस 3' की टीम से प्रोड्यूसर रमेश तौरानी, डायरेक्टर रेमो डिसूजा, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और साकिब सलेम भी शामिल होंगे.

Advertisement

पिछले साल अहिल का बर्थडे मालदीव में सेलिब्रेट हुआ था. बर्थडे केक दुबई का फेमस केक डिजाइनर वॉव स्वीट्स तैयार करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement