'की एंड का' ने पहले दिन कमाए 7.30 करोड़ रुपये

करीना कपूर और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'की एंड का' का रिस्पॉन्स मिलाजुला रहा. पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की.

Advertisement
फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन कपूर और करीना कपूर फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन कपूर और करीना कपूर

दीपिका शर्मा / IANS

  • मुंबई,
  • 03 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान अभिनीत फिल्म 'की एंड का' ने भारत में रिलीज होने के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सात करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई.

बयान के मुताबिक, 'की एंड का' 7.30 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस साल की दूसरी अधिक कमाई वाली फिल्म बन गई है और सप्ताहांत तक इसके अधिक कमाई करने की उम्मीद है.

Advertisement

आर. बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन कबीर का किरदार निभा रहे हैं, जो एक घरेलू पति हैं, जबकि‍ कीया का किरदार निभा रही करीना करियर नौकरीपेशे वाली महिला के किरदार में हैं.

फिल्म में दोनों के रिश्तों और उनके रिश्ते पर समाज के नजरिए को दिखाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement