अर्जुन कपूर किरदार से जुड़ने पर ही बायोपिक करेंगे

अर्जुन कपूर ने कहा है कि अगर स्क्रिप्ट सही है और मुझे लगता है कि मैं यह किरदार में निभा सकता हूं तो मैं पक्का करूंगा.

Advertisement
अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर

दीपिका शर्मा / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

फिल्म 'की एंड का' की सफलता का स्वाद चख रहे अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि वह बायोपिक करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वह उसके किरदार से खुद को जोड़ पाएं. अर्जुन ने कहा कि वह किसी भी कलाकार को बायोपिक तभी करनी चाहिए जब वह किरदार से खुद को जोड़ पाए, इसलिए नहीं कि बस सभी ऐसा कर रहे हैं.

Advertisement

अर्जुन ने कहा, 'आपको बायोपिक तभी करनी चाहिए जब आप खुद को इससे जोड़ पाएं, न कि इसलिए कि सभी ऐसा कर रहे हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए बायोपिक करने की एक महत्वपूर्ण शर्त पटकथा का अच्छा होना भी है.

उन्होंने कहा, 'अगर स्क्रिप्ट सही है और मुझे लगता है कि मैं यह किरदार में निभा सकता हूं तथा इससे खुद को जोड़ पा रहा हूं तो मैं जरूर इस (बायोपिक) पर काम करूंगा.'

वर्तमान में अर्जुन , मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की तैयारी कर रहे हैं. यह इसी नाम से चेतन भगत के अंग्रेजी उपन्यास पर आधारित है. उन्होंने यह भी कहा कि वह सिर्फ बायोपिक नहीं देख रहे हैं, बल्कि कई अन्य तरह की फिल्में भी देख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement