धड़क के ट्रेलर रिलीज से पहले अर्जुन कपूर ने जाह्नवी से मांगी माफी

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क का ट्रेलर 11 जून को रिलीज होने वाला है. रिलीज से पहले उनके भाई अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर उनसे माफी मांगी है.

Advertisement
अपनी बहनों के साथ अर्जुन कपूर अपनी बहनों के साथ अर्जुन कपूर

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर 11 जून को रिलीज होने वाला है. रिलीज से पहले उनके भाई अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर उनसे माफी मांगी है.

अर्जुन ने ट्वीट किया- ''जाह्नवी अब आप हमेशा के लिए ऑडियंस का हिस्सा बन जाएंगी क्योंकि आपकी फिल्म का ट्रेलर आने वाला है. सबसे पहले मैं माफी मांगना चाहता हूं कि मैं आपके साथ मुंबई में नहीं हूं, लेकिन मैं आपके साथ जरूर हूं, फिक्र मत करिए.''

Advertisement

''मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये प्रोफेशन बहुत अच्छा है अगर आप कड़ी मेहनत करेंगी, ईमानदार रहेंगी, विचारों का सम्मान करेंगी और अपने रास्ते को फॉलो करेंगी. यह आसान नहीं होगा, लेकिन मुझे पता है कि आप इसके लिए तैयार हैं.''

''धड़क के लिए ऑल द बेस्ट. मुझे विश्वास है कि मेरे दोस्त शशांक खेतान और करण जौहर ने आपको और ईशान खट्टर को मॉडर्न रोमियो और जूलियट के रूप में पेश किया होगा.''

आपको बता दें कि अर्जुन इन दिनों लंदन में अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा हैं.

लंदन में सोनम-अर्जुन के साथ रेस्टोरेंट गईं करीना, देखें VIDEO

'धड़क' की बात करें तो ये मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement