'धड़क' में बहन जाह्नवी की एक्टिंग देख निशब्द हुए अर्जुन, कहा ये

जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क के बारे में अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर बताया है कि उन्हें मूवी कैसी लगी.

Advertisement
अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क पर उनके भाई अर्जुन कपूर का रिएक्शन सामने आया है. एक्टर ने ट्वीट कर बताया है कि उन्हें धड़क कैसी लगी.

ट्वीट करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा- ''धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. शशांक खेतान ने एक दिल जीतने वाली लव स्टोरी पेश की है. उन्होंने अपनी फिल्म में दो नए कलाकारों को बेहतरीन ढंग से दिखाया है. ईशान तुमने एक साधारण और एनर्जेटिक नौजवान का रोल बखूबी निभाया है. जाह्नवी तुमने मुझे निशब्द कर दिया है. मुझे तुम पर बहुत ज्यादा गर्व है.''

Advertisement

Dhadak Review : आगाज सैराट जैसा, लेकिन अंजाम अलग

बता दें, बॉलीवुड सेलेब्स ने जाह्नवी की डेब्यू फिल्म को हिट करार दिया है. ट्विटर पर सोनम कपूर, माधुरी दीक्षित, नेहा धूपिया, अनिल कपूर, अर्जुन बिजलानी समेत सेलेब्रिटीज ने फिल्म की तारीफ की है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रेखा, ईशान-जाह्नवी को गले लगाते दिख रही हैं. दरअसल, ये खूबसूरत नजारा सदाबहार रेखा के मूवी को देखने के बाद का रिएक्शन है. वीडियो में फिल्म देखने के बाद रेखा दोनों का गले से लगा रही हैं और बधाई दे रही हैं.

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 10 करोड़ की कमाई, क्या सुपरहिट होगी धड़क?

जाह्नवी को सता रही मां श्रीदेवी की याद

हर तरफ से मिल रही तारीफों के बीच जाह्नवी को अपनी मां की याद सता रही है. आखिरकार श्रीदेवी का सपना था बेटी की पहली फिल्म को पर्दे पर देखना. जाह्नवी बुधवार रात हुई धड़क की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने साथ श्रीदेवी की तस्वीर ले गई थीं. ये मौका कपूर परिवार के लिए भी बेहद इमोशनल और गर्व का था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी फिल्म की स्क्रीन‍िंग पूरी होने के बाद खुद को संभाल नहीं सकीं. वो भाई अर्जुन कपूर और पापा बोनी कपूर के गले लगकर रोने लगीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement