बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह इन दिनों गलत वजह से सुर्खियों में हैं. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे लाइफ शो के दौरान गुस्से में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिखे. हालांकि अरिजीत का यह वीडियो कई साल पुराना लगता है.
वायरल हो रहे वीडियो में अरिजीत सिंह रॉकस्टार फिल्म का सॉन्ग 'नादान परिंदे' गा रहे हैं. माइक के सही से ना लगे होने की वजह से वह गाते हुए अचानक से गुस्सा करते हैं और माइक को सही से लगाने को बोलते हैं. गुस्से में की गई अभद्र भाषा के लिए अब वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.
जिनका सलमान खान से हुआ था पंगा, उस सिंगर के गानों के दीवाने हैं विराट कोहली
ट्विटर पर लोगों ने अरिजीत के इस रवयै के लिए आड़े हाथ लिया है. एक शख्स ने कहा कि वो मोहित चौहान की तरह गाने की कोशिश कर रहे हैं, पर उन्हें खुद नहीं पता है कि वो किसकी तरह गा रहे हैं. एक ने उनके लहजे की तुलना एंग्री इंडियन अंकल से की.
एक शख्स को उनका ये लहजा नागवार गुजरा और उसने कहा कि जिस माइक के बारे में वो अभद्र भाषा में बात कर रहे हैं उसी माइक के जरिये गाना गाकर वो लोगों तक पहुंचे हैं. उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिये.
अरिजीत ने नहीं इन्होनें गाया है 'मेरे रश्के कमर' का रिमेक वर्जन
इससे पहले भी फिल्म सुल्तान के एक गाने के चलते सलमान से अनबन को लेकर वो विवादों में रहे थे. सलमान और अरिजीत को लेकर इस विवाद ने बाद में बड़ा रूप ले लिया था. गलती का आभास होने पर अरिजीत को सलमान से माफी भी मांगनी पड़ी थी.
हंसा कोरंगा