मलाइका से अलग होने के सवाल पर क्या कहा अरबाज खान ने

पिछला साल अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के अलगाव के नाम रहा. 18 साल के रिश्ते के बाद अरबाज और मलाइका ने अलग होने का फैसला लिया था. हाल ही में हुए एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानिए अरबाज ने मलाइका से अलग होने के सवाल पर क्या कहा...

Advertisement
अरबाज खान अरबाज खान

स्वाति पांडे / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'जीना इसी का नाम है' के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि पर्सनल लाइफ में अगर किसी भी तरह का नुकसान होता है, तो इंसान कुछ दिनों बाद आगे बढ़ ही जाता है.

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान तलाक की अर्जी दाखिल करने पहुंचे कोर्ट...

Advertisement

अरबाज ने आगे कहा, 'आपके पास दो ऑप्शन होते हैं. या तो आप पीछे मुड़कर देखें और वहीं ठहर जाएं या उससे सबक लेते हुए आगे बढ़ें. किसी भी तरह का नुकसान, चाहे वह पैसों का हो, परिवार में किसी का निधन हो या संबंधों का समाप्त होना हो, जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है. इंसानों को जिंदगी में आगे बढ़ना ही होता है.

इस फिल्म में अरबाज खान नजर आएंगे क्राइम ब्रांच ऑफिसर के रोल में

केशव पनेरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अरबाज के अलावा हिमांश कोहली, मंजरी फड़नीस, प्रेम चोपड़ा और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement