साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी 'बाहुबली' के बाद अब भागमती से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. उनकी आगामी फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है. जो कि काफी प्रभावशाली और रौंगटे खड़े करने वाला है. इसमें अनुष्का बेहद खतरनाक अंदाज में नजर आ रही हैं.
वीरान जंगल में स्थित एक हवेली में अंधेरे और सन्नाटे के बीच अनुष्का शर्मा अपने हाथ पर हथियार से वार कर रही हैं. फर्स्ट लुक के बाद सामने आया यह टीजर दर्शकों की बसब्री को बढ़ाने का दम रखता है. टीजर को देखकर यह समझना थोड़ा मुश्किल है कि भागमती एक थ्रिलर फिल्म है या हॉरर.
'बाहुबली 2' में बनी हैं प्रभास की पत्नी, रियल लाइफ में था अफेयर
अपनी फिल्म बाहुबली के बाद एक्ट्रेस पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. भागमती के निर्देशक जी. अशोक हैं. साथ ही, फिल्म में उन्नी मुकुंदन, आदी पिनिसेट्टी और मलयालम एक्टर जयराम नजर आएंगे. बता दें कि ये फिल्म तमिल तेलुगु और मलयालम भाषायों में रिलीज होगी.
अनुष्का शेट्टी की फिल्म 26, 2018 को रिलीज होने वाली है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर भारत की पहली स्पेस फिल्म टिक टिक टिक, पैडमैन से होगी.
बाहुबली के लिए प्रभास ने ठुकराए शादी के 6000 प्रपोजल, रोज खाए 40 अंडे
प्रभास और देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी साउथ की कई हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब अनुष्का से पूछा गया कि उन्हें प्रभास और राणा दग्गुबती में से ज्यादा आकर्षक कौन लगता है तो अनुष्का ने प्रभास का ही नाम लिया था.बाहुबली के बाद प्रभास को मोस्ट एलिजिबल बैचलर के तौर पर देखा गया था. उन्हें करीब 6000 शादी के प्रस्ताव मिले थे, लेकिन उन्होंने किसी पर भी मुहर नहीं लगाई. इसकी वजह अनुष्का के प्रति उनका प्रेम समझा गया था.
हंसा कोरंगा