रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में शुमार किए जाते हैं. दोनों ने फिल्म ए दिल है मुश्किल और बॉम्बे वेलवेट में साथ काम किया था. करण जौहर ने फिल्म ए दिल है मुश्किल को डायरेक्ट किया था वही अनुराग कश्यप ने बॉम्बे वेलवेट को डायरेक्ट किया था. अनुराग की इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन ना किया हो लेकिन इस फिल्म में अनुष्का और रणबीर की केमिस्ट्री की काफी चर्चा हुई थी.
रणबीर और अनुष्का की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें अनुष्का रणबीर के नाक को पकड़ते हुए देखी जा सकती हैं. ये तस्वीर बॉम्बे वेलवेट फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान की है. अनुष्का बता भी चुकी हैं कि उनकी और रणबीर की काफी अच्छी दोस्ती हैं और दोनों आपस में कंफर्टेबल बॉन्ड शेयर करते हैं. अनुष्का ने ये भी कहा था कि रणबीर को सेट पर हर चीज जानना होता है जिसके चलते वो कभी-कभी एक्ट्रेस को काफी इरिटेट भी करते हैं. हालांकि अनुष्का ने ये भी कहा था कि रणबीर अपने आसपास मौजूद हर इंसान को कंफर्टेबल कराने की कोशिश करते हैं.
अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं रणबीर और अनुष्का
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अयान मुखर्जी के साथ फिल्म ब्रहास्त्र में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वे पहली बार आलिया भट्ट के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे सितारे भी नजर आएंगे. रणबीर वेक अप सिड और ये जवानी है दीवानी के बाद एक बार फिर अयान मुखर्जी के साथ काम कर रहे हैं. रणबीर के पास इसके अलावा शमशेरा नाम का प्रोजेक्ट भी है. वे इस फिल्म में वाणी कपूर के साथ काम कर रहे हैं. वही अनुष्का शर्मा क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में काम कर रही हैं. हालांकि लॉकडाउन के चलते ये सभी प्रोजेक्ट्स अभी रुके हुए हैं.
aajtak.in