दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की तेरहवीं पर उनके बेटे रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ नजर आए. आलिया ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था और रणबीर ने सनग्लासेज लगा रखे थे. गाड़ी में दोनों के साथ पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इस तस्वीर के बाद अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें रणबीर-आलिया साथ में गाड़ी से कपूर निवास आते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में रणबीर का हंबल जेस्चर भी देखने को मिल रहा है. फोटोग्राफर्स के पास आकर रणबीर गाड़ी रोकते हैं और गाड़ी में बैठी आलिया पैपराजी से मास्क पहनने को कहती हैं. इसके बाद रणबीर उस फोटोग्राफर से पूछते हैं कि सब ठीक है? फोटोग्राफर जवाब देता है कि सब कुछ ठीक है. इसके बाद रणबीर फोटोग्राफर से पूछते हैं, पर तुम ऐसे घूम सकते हो क्या? इसके बाद फोटोग्राफर कहते हैं कि उन्हें बाहर तो नहीं जाना चाहिए लेकिन ऐसा करने को कहा गया है.
इस पर रणबीर ये कहते हुए गाड़ी आगे बढ़ा देते हैं कि ध्यान रखना अपना. बता दें कि रणबीर और आलिया के अलावा तेरहवीं में ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर, बबीता कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ शरीक हुईं. सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए ऋषि कपूर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
सपना चौधरी का अब तक का सबसे हिट डांस, 800 मिलियन बार देखा गया वीडियो
मुश्किल में सिंगल थिएटर और मल्टीप्लेक्स, पीएम मोदी से मदद की उम्मीद
ऋषि कपूर ने लड़ी लंबी लड़ाईबॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के साथ-साथ जैसे हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया. ऋषि कपूर पिछले काफी वक्त से ल्यूकोमिया से पीड़ित थे. उन्होंने न्यूयॉर्क में तकरीबन एक साल तक इसका इलाज कराया था जिसके बाद वह भारत लौट आए थे. हालांकि इसके कुछ ही वक्त बाद उनकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी थी.
aajtak.in